Sunil Grover's comedy on The Great Indian Kapil Show is vulgar and cheap: कॉमेडियन सुनील पाल ने हाल ही में एक बार फिर कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर कमेंट किया है. इस बार उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के शो में लड़की बनने पर नाराजगी जताई है.
टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'सुनील ग्रोवर शो में महिला की तरह बिहेव करते हैं और जाकर लोगों की गोद में बैठ जाते हैं. वह महिलाओं की तरह कपड़े पहनते है और कुछ वल्गर चीजें कहते हैं, जो सुनने में अच्छा नहीं लगता. सुनील पाल ने कहा कि जैसा शो में दिखाया जाता है कि कोई महिला इतनी डेस्परेट नहीं होती है किसी भी चीज को लेकर. यह अश्लील और घटिया लगता है. कॉमेडी करो या न करो, ये सब क्यों करना?
उन्होंने आगे कहा कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ओटीटी पर जाने लायक शो है ही नहीं. ओटीटी पर वल्गर कंटेंट की भरमार है. कपिल शर्मा टीवी आर्टिस्ट हैं और उनका शो भी टीवी के लायक ही है.
सुनील ग्रोवर ने 'रिंकू भाभी' और 'गुत्थी' जैसे वुमन कैरेक्टर्स भी प्ले किए हैं. इन फीमेल कैरेक्टर्स से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी मिली. अब वो इस शो में टफली का किरदार निभा रही हैं.
ये भी देखें : Babil Khan का हुआ ब्रेकअप ? इमोशनल पोस्ट शेयर कर बोले- तुम्हें याद करके मुझे अच्छा लगता है