सुपरस्टार सुनिल शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के संग 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अब अथिया के परिवार की ओर से उस रिपोर्टेड खबर का खंडन किया गया है जिसमें कहा गया था कि विराट कोहली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कपल को मंहगे गिफ्ट्स भेजें हैं.
सुनिल शेट्टी के परिवार से जुड़े एक सदस्य ने बॉम्बे टाइम्स से बात कर इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि, 'ऐसे कोई गिफ्ट्स नहीं दिए गए थे, इस तरह की सभी मीडिया रिपोर्ट्स गलत है और सच नहीं है. हम प्रेस के लोगों से रिक्वेस्ट करते हैं कि सार्वजनिक तौर पर ऐसी झूठी और गलत खबर पब्लिश करने से पहले हमसे खबर को लेकर कन्फर्मेशन करा लें. हमें आशा है कि इस प्रकार के कयास लगाए जाने वाली खबरें सोशल मीडिया पर नहीं आएगी.'
अथिया ने 2015 में एक्टर सूरज पंचोली के साथ फिल्म 'हीरो' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्हें आखिरी बार 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांटिक फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था.
ये भी देखिए: ShahRukh Khan की 'Pathaan' का जलवा कायम, 32 साल के बाद कश्मीर घाटी में थिएटर हाउसफुल