Jiah Khan suicide case: जिया खान की आत्महत्या मामले में सेशन कोर्ट ने एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) समेत पांच गवाहों को समन भेजा है. इस मामले में उन्हें 09 फरवरी को गवाह के तौर पर अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया है. आदित्य पंचोली एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi ) के पिता हैं जिन पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. आदित्य के अलवा जिन अन्य गवाहों को तलब किया गया है, उनमें से एक मामले के जांच अधिकारी हैं.
ईटाइम्स के मुताबिक,'गवाहों को अदालत के सामने पेश होना है और उन्हें उस दिन अनुपस्थित न रहने की चेतावनी भी दी गई है.' एक्ट्रेस जिया खान ने जून 2013 में आत्म हत्या कर ली थी. सूरज और जिया कथित तौर पर 2012 से साथ रह रहे थे. जिया की मां राबिया खान ने सूरज और उनके परिवार पर आरोप बुरा बरताव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने अदालत में कहा था कि उनकी बेटी शारीरिक और मानसिक शोषण के कारण अभिनेता सूरज के साथ अपने रिश्ते को खत्म करना चाहती थी.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान राबिया ने सूरज का जिक्र किया और उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. हालांकि पंचोली परिवार हमेशा से इन आरोपो का खंडन किया है.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani दिल्ली में घर पर हुआ जोरदार स्वागत, ढोलक की थाप पर थिरकते दिखे