Sulochana Died: रविवार देर रात वेटरन मराठी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर (sulochana Latkar) अब पंचतत्व में विलीन हो गई है. पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित सुलोचना दीदी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर परिवार समेत कई सेलेब्स और मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम नजर आई.
94 साल की सुलोचना बीती 8 मई को रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुईं थीं. उनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में किया गया.
बता दें कि निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लविए महाराष्ट्र के सीएम पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि सुलोचना दीदी का जाना महाराष्ट्र के लिए बड़ा नुकसान है. उनके अंतिम दर्शन के लिए राजनीतिक क्षेत्र से लेकर इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग शामिल एक्ट्रेस के घर पहुंचे थे.
बॉलीवुड में उन्हें धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों की मां के रूप में याद किया जाता है. सुलोचना ने साल 1940 में अपना करियर शुरू किया था और करीबन 250 हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया.
सुलोचना लाटकर ने फिल्मों में अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज एक्टर्स की मां का रोल भी निभाया था. सुलोचना लाटकर ने 1940 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर उन्हें लेकर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं. वे लिखते हैं, ‘सुलोचना दीदी के निधन की खबर बेहद दुखदायी है। महान एक्ट्रेस को दिल से श्रद्धांजलि, जिन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा के जरिये दर्शकों के दिलों पर राज किया.’
ये भी देखें: Aishwarya Sharma और Ayesha Singh के बीच बंद हैं बातचीत, सोशल मीडिया से भी किया एक दूसरे को अनफॉलो