Sulochana Death: मराठी और हिंदी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर (Sulochana Latkar) उर्फ 'सुलोचना दीदी' का रविवार को निधन हो गया है. पिछले महीने तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उन्हें 9 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनके निधन के बाद हर क्षेत्र से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सुलोचना दीदी के जाने से न केवल फिल्म इंडस्ट्री का नुकसान हुआ है बल्कि पूरे महाराष्ट्र का नुकसान हुआ है.
वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने निधन की खबर मिलने के बाद ट्वीट कर भी शोक व्यक्त किया था. सीएम ने लिखा था कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और लाटकर के परिवार वालों और 'सुलोचना दीदी' के प्रशंसकों को इस दुख से उबरने की शक्ति दें.
वहीं देवेंद्र फडणवीस भी एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और मीडिया से सुलोचना दीदी के प्रति प्यार जताते हुए शोक व्यक्त किया और कहा कि वे हमेशा हमारी यादों में रहेंगी.
देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा था कि उन्होंने स्वतंत्रता-पूर्व और स्वतंत्रता के बाद के युग में एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में लंबे समय तक काम किया और उसके बाद भी विभिन्न भूमिकाएं निभाती रहीं. आज हम सभी ने चरित्र को पूरी तरह से जीवंत करने वाली और एक महान कलाकार वात्सल्यमूर्ति को याद किया है. उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि!
ये भी देखें: Jackie Shroff On World Environment Day: सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ बने कैप्टन प्लैनेट