महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. जेल से ही वो अक्सर ऐसे कारनामें करता है, जिससे वो सुर्खियों में आ जाता है. सुकेश अलग-अलग तरीकों से कथित गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से प्यार का इजहार करता है. सुकेश ने जेल से ही जैकलीन को एक लेटर लिखा, जिसमें उसने बताया कि वो जैकलीन फर्नांडीज के लिए नौ दिन नवरात्रि में व्रत रखेगा.
सुकेश ने पत्र में लिखा, 'मेरी बेबी जैकलीन, दोहा शो के दौरान तुम सुपर हॉट और बेहद सुंदर लग रही थीं. बेबी, तुमसे ज्यादा सुंदर कोई नहीं है, मेरी बोम्मा. बेबी, क्योंकि कल से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. इस दौरान मैं पहली बार नौ दिनों का उपवास करने जा रहा हूं. इससे मां सब कुछ ठीक कर देंगी और हम जल्द ही एक-दूसरे के साथ होंगे, चाहे कुछ भी हो जाए और हमेशा साथ रहेंगे.'
इस बार अपने लव लेटर में उसने जैकलीन संग अपने रिश्ते को मजबूत बताया है. लेटर में उसने अपने उपर लगे सारे आरोपों और मामले गलत बताने की कोशिश भी की है. उसने कहा है कि वो बहुत जल्द इन मामलों से बरी हो जाएगा. उसके बाद वो जैकलीन के साथ अपनी जिंदगी जीना चाहता है. हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी उसके साथ संबंध को स्वीकार नहीं किया है.
ये भी देखिए: Vidya Balan: लाल साड़ी में कोलकाता के कालीघाट पहुंची बंगाली बाला, मां की अराधना में दिखीं लीन