आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'दंगल' (Dangal) में बबीता फोगाट (Babita Phogat) के बचपन के रोल में नजर आने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) की शनिवार को मौत हो गई थी.सुहानी महज 19 साल की थीं. सुहाने के निधन से उनके परिवार के साथ-साथ इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
उनके निधन पर फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) से लेकर एक्टर आमिर खान तक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.
एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस ने लिखा, 'हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है. उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना दंगल अधूरा होता. सुहानी तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें.'
जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुहानी भटनागर के निधन की खबर से मैं शब्दों से परे सदमे में हूं. इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं'.
डायरेक्टर किरण राव (Kiran Rao) ने लिखा, 'इतनी प्रतिभाशाली यंग लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना दंगल अधूरी होती. सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें'.
इसके अलावा यामी गौतम (Yami Gautam) ने भी उनके निधन पर अपना शोक जताते हुए लिखा, 'अभी-अभी पता चला कि एक यंग एक्ट्रेस अपनी जान गंवा चुकी है. बहुत दर्दनाक खबर. उनके परिवार को ताकत मिले'. इसके अलावा भी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उनके निधन पर अपना दुख जताया है.
ये भी देखें: KGF एक्टर Yash पहुंचे लोकल दुकान पर, वाइफ के लिए खरीदी कैंडी