Suhana- Abraham Spotted Together: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को हाल ही में अपने छोटे भाई अबराम खान के साथ स्पॉट किया गया. दोनों को मुंबई में एक कॉफी शॉप से बाहर निकलते हुए देखा गया. जहां सुहाना भाई का हाथ पकड़ कर गाड़ी तक ले जाती नजर आ रही है.
सुहाना बॉडी कॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस दोनों की वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और सुहाना की तारीफ करते हुए उन्हें केयरिंग सिस्टर बता रहे हैं.
सुहाना खान जल्द ही अपकमिंग फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाली हैं. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से सुहाना एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. पिता शाहरुख खान के नक्शे कदम पर चलते हुए वो शोबिज में नाम बनाने को तैयार हैं. फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर बताई गई है.
इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में अगस्त्य को आर्ची एंड्रयूज और ख़ुशी कपूर को बेट्टी कूपर के किरदार में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Thalaivar 170: Amitabh Bachchan 32 साल बाद नजर आएंगे Rajinikanth के साथ, मेकर्स ने किया ऐलान