Suhana Khan credits Shah Rukh Khan and Gauri Khan as her 'biggest source of guidance': सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज (The Archies) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुहाना ने बताया कि उनके 'मार्गदर्शन का सबसे बड़ा स्रोत' उनके पेरेंट्स शाहरुख खान और गौरी खान हैं. सुहाना, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 के पहले दिन में पहुंची हुई थीं.
यहां सुहाना ने शूटिंग के अपने पहले दिन के अनुभव को शेयर किया और बताया कि यह बाकियों से कैसे अलग था. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह सब नेटफ्लिक्स फिल्म में होने और एक कामकाजी अभिनेता के रूप में वास्तविक फिल्म सेट पर होने से बहुत अलग है, मुझे लगता है, सेट पर लोगों के नंबर्स से, सेट पर रोशनी की संख्या से और हेयर और मेकअप. और इसके बीच में मुझे बेहद तुच्छ महसूस हुआ. और, मुझे लगता है कि मुझे पता था कि मेरे आस-पास हर कोई जो कुछ भी कर रहा था वह निर्देशक की दृष्टि, ज़ोया की दृष्टि का सम्मान कर रहा था और मुझे लगता है कि मेरे पहले दिन यह जानने और इसे महसूस करने के बाद, मुझे बेहद घबराहट महसूस हुई.'
जब सुहाना से पूछा गया कि आपकी सबसे ज्यादा आलोचना कौन करता है, तो उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता, शाहरुख खान और गौरी खान. उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं अपनी आलोचक हूं, लेकिन मेरे मार्गदर्शन का सबसे बड़ा स्रोत मेरे माता-पिता हैं. मेरा पूरा परिवार एक-दूसरे की मदद करना चाहता है.'
वहीं बात करें 'द आर्चीज' की तो ये पॉपुलर कॉमिक्स पर बेस्ड एक म्यूजिकल फिल्म है. ये एक यंग म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है. जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा जैसे नए कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म इस साल 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Salman Khan के घर से निकलते दिखें Arijit Singh, क्या दोनों के बीच झगड़ा हुआ खत्म?