फिल्म निर्माता सुभाष घई (Subhash Ghai) फिल्म 'कर्मा' (Karma) से देश भक्ति सॉन्ग 'हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए' का रिक्रिएशन लेकर आए हैं. इस 15 अगस्त के खास मौके से तीन दिन पहले इस गाने को संस्कृत वर्जन में लॉन्च किया है. इस संस्कृत वर्जन कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurthy) ने गया है.
'कर्मा' फिल्म की रिलीज के 37 साल बाद भी हर साल राष्ट्रीय त्योहारों के दौरान बड़े पैमाने पर बजाया जाता है और आज भी भारतीयों के दिलों में बसा हुआ है. इस गाने को 11 अगस्त को मुंबई में लॉन्च किया गया था.
निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने इस गाने से संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'अब समय आ गया है जब हमें अपनी संस्कृति, अपनी भाषा को समझना चाहिए हुए इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'हमें अपने बच्चों को यह बताना चाहिए कि अंग्रेजी में कुशल होने से कोई बहुत बुद्धिमान नहीं हो जाता.
उन्होंने कहा, 'आज जिस तरह से हमारी सरकार इस भाषा को बढ़ावा देने की बात कर रही है, उससे 40 साल बाद हर बच्चा संस्कृत में बात करेगा. जिस तरह आज के युवा अंग्रेजी भाषा को अपनी भाषा मानते हैं, वह दिन दूर नहीं जब अंग्रेजी आम भाषा बन जाएगी.'
ये भी देखें : Akshay Kumar Citizenship: अक्षय को मिली भारत की नागरिकता, स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए दी जानकारी