Stree 2: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor ) और राजकुमार राव (RajKummar Rao ) स्टार फिल्म स्त्री 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. हाल ही में राजकुमार राव ने इसका वीडियो जारी कर जानकारी दी है. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है ये फिल्म पहले वाली से काफी अलग होने वाली है क्यों की इस बार चंदेरी में सरकटे का आतंक फैला है.
पिछली बार जहां पहले फिल्म की टैग लाइन 'ओ स्त्री कल आना थी' वहीं, 'स्त्री 2' में चंदेरी की दीवारों पर लिखा है 'स्त्री रक्षा करना'.
वीडियो को शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा- 'एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक!, स्त्री 2 (Stree 2) की शूटिंग शुरू!' फिल्म अगले साल यानी 2024 में अगस्त के महीने में रिलीज होगी हालांकि अभी इसकी रिलीज का दिन तय नहीं हुआ है.
'स्त्री 2' का डायरेक्शन अमर कौशिक कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में होंगे.
ये भी देखें : OMG 2 Teaser Out: 'भगवान अपने बनाए बंदो में कभी भेद नहीं करता', भोलेनाथ के लुक में दिखे Akshay Kumar