साल 2018 में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' लोगों को खूब पसंद आई थी. फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. अब एक्टर अभिषेक बनर्जी ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर अपडेट शेयर किया है.
अभिषेक ने 'स्त्री' के पहले पार्ट में खास रोल निभाया था. अब अभिषेक ने आ-टाइम्स को बताया कि फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है.वीएफएक्स (VFX) में काफी समय लगेगा. फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक एक परफेक्शनिस्ट हैं. वह तब तक फिल्म पर काम करते हैं, जब तक इससे खुश नहीं होते.
अभिषेक बनर्जी ने आगे बताया कि स्त्री 2 पहले से भी बड़ी होने वाली है और इसका मजा दोगुना होने वाला है. सभी कलाकार अपने किरदारों में गहराई से डूबे हुए हैं. मैंने अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा के साथ खूब मजा किया. यह एक तरह का रीयूनियन था. मैं अपने को-स्टार्स से कह रहा था कि यह मेरे लिए अधिक पुरानी यादों जैसा था, क्योंकि हम चंदेरी की गलियों में पहुंचे थे.
फिल्म के कास्ट की बात करें तो 'स्त्री 2' में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं. वहीं वरुण धवन और तमन्ना भाटिया भी कैमियो रोल निभा सकते हैं.
रिलीज के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म इसी साल 30 अगस्त को रिलीज हो सकती है. हालांकि, स्त्री 2 की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी देखें: Orry के साथ नजर आईं Uorfi Javed, साथ में पोज देते समय पेमेंट के बारे में खोली पोल