SS Rajamouli promises to bring Mahesh Babu to Japan: फिल्म मेकर एसएस राजामौली ने अपनी अगली फिल्म को लेकर काम शुरू कर दिया है. हालही में जापान में हुई उनकी फिल्म 'RRR' की स्क्रीनिंग के दौरान राजामौली ने फिल्म को लेकर जानकारी दी. 'RRR' की स्क्रीनिंग के बाद राजामौली ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है. वो फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं. इस फिल्म को फिलहाल SSMB29 नाम से बुलाया जा रहा है.
राजामौली ने बताया कि फिल्म के लिए महेश बाबू को कास्ट किया गया है. महेश बाबू की तारीफ करते हुए उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि फिल्म की रिलीज के बाद वो महेश बाबू को यहां लाएंगे. उनकी इस बात को सुन कर एक्टर के फैंस खुशी से झूम उठे.
बताया जा रहा है कि ये एक जंगल एडवेंचर वाली फिल्म होगी. जिसमें खूब एक्शन सीन्स भी होंगे. ये पहला मौका है जब महेश बाबू और राजामौली किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करने जा रहे हैं.
कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस बड़े स्केल पर बनाई जा रही फिल्म के लिए राजामौली कोई फीस नहीं लेंगे. बल्कि वो प्रॉफिट शेयरिंग वाले मेथड से जुड़े हैं. यानी फिल्म को जितना प्रॉफिट होगा उसका कुछ हिस्सा राजामौली के खाते में जाएगा.
वहीं महेश बाबू की बात करें तो कहा जा रहाह है कि इस फिल्म के लिए वो करीब 100 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. गुंटूर कारम से पहले महेश 60 से 80 करोड़ रुपए चार्ज करते थे. मगर राजमौली वाली फिल्म के लिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ाई है.
ये भी देखें : Vedaa Teaser OUT: John Abraham और Sharvari Wagh ने छेड़ी सिस्टम के खिलाफ जंग, एक्शन अवतार ने किया हैरान