राजकुमार राव स्टारर फिल्म श्रीकांत 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव ने दृष्टिहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है. जानिए फिल्म की पहले दिन की कमाई.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने करीब 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. साथ ही ये फिल्म इस साल की 11 वीं बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है. माना जा रहा है कि ये फिल्म ओटीटी पर भी कमाल कर सकती है.
इस फिल्म को करीब 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.साथ ही ये फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी है. इस फिल्म में राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग की जादू बिखेर दिया है. वहीं ज्योतिका और अलाया एफ ने भी अपनी एक्टिंग से वाहवाही लूटी.
फिल्म का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया और प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि परमार, हीरानंदानी ने किया. फिल्म की कहानी जगदीप सिद्धू और और सुमित पुरोहित ने लिखी है, जो नेत्रहीन श्रीकांत बोला की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है.
ये भी देखें: Abdu Rozik: कौन है बिग बॉस फेम की होने वाली वाइफ अमीरा? जानिए, अब्दु-अमीरा की प्रेम कहानी