एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और श्रीनिवास बेलमकोंडा (Sreenivas Bellamkonda) को हाल के दिनों में कुछ इवेंट्स में और मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया है, जिसके बाद उनकी डेटिंग की खबरें आ रही है. अब हाल में ही श्रीनिवास ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए श्रीनिवास ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आई. ये बिल्कुल भी सच नहीं है क्योंकि हम सिर्फ अच्छे दोस्त ह और हम कई बार एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से मिले, क्योंकि हम अक्सर हैदराबाद से मुंबई आते- जाते रहते हैं, लेकिन शायद ही एक या दो बार पैपराज़ी ने हमें एयरपोर्ट से बाहर आते हुए देखा.'
रश्मिका के बारे में बात करते हुए एक्टर ने आगे कहा कि, 'जब भी वह एक कमरे में होती हैं तो एक्ट्रेस हमेशा ही बहुत एनर्जी लेकर आती हैं. उन्होंने रश्मिका को एक वाइब्रेंट व्यक्ति कहा और एक्ट्रेस को अपने इस गुण को नहीं खोना चाहिए.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो बेलमकोंडा जल्द ही 'छत्रपति' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इस मूवी को वीवी विनायक ने डायरेक्ट किया है. ये एसएस राजामौली की इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक है, जिसमें प्रभास लीड रोल में थे.
ये भी देखिए: Sooraj Pancholi आशीर्वाद लेने पहुंचे बंगला साहिब गुरुद्वारा, तस्वीरें हुई वायरल