फिल्म 'KGF' से लोगों का दिल जीतने वाले साउथ सुपरस्टार यश ने फिल्मों को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है. गौरतलब है कि कुछ समय से साउथ सिनेमा का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में यश ने खुलकर बात की है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में यश में कहा, 10 सालों से हमारी डब फिल्में नॉर्थ इंडिया में काफी पॉपुलर थी, लेकिन उन्हें तब अलग नजरिए से देखा जाता था. यानी मजाक बनाते थे. लोग कहते थे कि ये क्या एक्शन है,उड़ रहा है सब. फिर वे धीरे-धीरे इससे जुड़े और अब इस आर्ट फॉर्म को समझने लगे. पहले फिल्में कम प्राइज में बेची जाती थी, बेकार क्वालिटी में डब करते थे और इसी वजह से बुरी प्रेजेंट होती थी.
यश ने आगे कहा कि अब लोग साउथ फिल्मों को समझ रहे हैं और इसका पूरा क्रेडिट जाता है S. S. राजामौली को. उनकी वजह से ये बदलाव आए हैं. लोग अब हमारी डब फिल्मों से फैमिलियर हुए. अगर आपको पहाड़ तोड़ना है तो उसके लिए लगातार काम करना होगा. 'बाहुबली' ने यहां वो काम किया.
बता दें कि यश की KGF-2 ने साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी. इसके बाद राजामौली की 'RRR' फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई.
ये भी देखें: Varun Dhawan ने वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन के डायग्नोसिस और कोविड-19 पर किए कई खुलासे, कहा- कोई था जिसने...