दिग्गज तेलुगु एक्टर सरथ बाबू (Sarath Babu) की हालत काफी गंभीर है, वे 20 अप्रैल से हैदराबाद के एआईजी (AIG) अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल एक्टर वेंटिलेटर पर हैं.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर का मल्टी ऑर्गेन डैमेज के लिए इलाज चल रहा है. सरथ बाबू सेप्सिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे . इसमें किडनी, फेफड़े, लिवर और अन्य अंगों के फंक्शन पर असर पड़ता है.
सरथ बाबू का असली नाम सत्यम बाबू दीक्षितुलु है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1973 में एक तेलुगु फिल्म से की थी. सरथ ने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. वह मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्हें सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर के लिए 9 बार नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
ये भी देखें: Anupam Kher ने Anil Kapoor का ऑक्सीजन थेरेपी लेते एक वीडियो किया शेयर, फिर दोस्त की ली चुटकी