जिया खान (Jiah Khan) आत्महत्या मामले में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) बरी हो गए. जिसके बाद एक्टर को लेकर अफवाह थी की वह 'बिग बॉस' में नजर आ सकते हैं. रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान से उनकी नजदीकियों ने अफवाह को हवा दी थी. लेकिन अब बॉमबे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस अफवाह को ख़ारिज कर दिया है.
बॉमबे टाइम्स के साथ बातचीत में सूरज ने कहा, 'मैं कभी भी रियलिटी शो नहीं करूंगा और उन्होंने भी मुझे संपर्क नहीं किया. मैं जानता हूं कि 'बिग बॉस' जैसे शो के दर्शकों की संख्या बहुत ज्यादा है.' एक्टर ने आगे कहा, 'मैं सिर्फ फिल्मों पर वेब शो पर फोकस करना चाहता हूं क्योंकि मेरे पास्ट के कारण मैंने कई मौके गवा दिए.'
बता दें, इस साल अप्रैल में सूरज को जिया खान मामले में निर्दोष पाते हुए बरी कर दिया गया था. अदालत से बरी होने के बाद एक्टर ने एक बयान जारी किया था और बताया था कि पिछले 10 साल उनके और उनके परिवार के लिए 'दर्दनाक' रहे हैं.
ये भी देखें : पेरेंट्स बने चुके Sana Khan और Anas Saiyad ने रखा बेटे का नाम, बढ़ते वजन पर एक्ट्रेस का रिएक्शन