जिया खान (Jiah Khan) आत्महत्या केस से बरी हो चुके एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिए है. सूरज ने इंग्लिश डेली के साथ खुलासा किया है कि वह पिछले सात साल से रिलेशनशिप में हैं. एक्टर ने कहा, 'अब तक का शायद मेरा और जिया का रिश्ता सबसे छोटा था उसके बाद, मैं एक रिश्ते में हूं और अब लगभग सात साल हो गए हैं, और यह खूबसूरत है.'
सूरज ने आगे कहा, 'पिछले 10 सालों में जब उन्हें अदालती मुकदमे का सामना करना पड़ा, तो ज्यादातर लोग उन्हें एक बुरे बॉयफ्रेंड और बुरे पार्टनर के तौर पर देखते थे, लेकिन हो लोग मेरे करीब थे उन्हें पता है कि मैं कैसा हूं.' हालांकि सूरज का कहना है कि वह अपनी नई गर्लफ्रेंड की किसी भी तरह की कोई डिटेल शेयर नहीं करेंगे क्योंकि वह एक एक्ट्रेस नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि वह 'कुछ सालों' में शादी कर सकते हैं. सूरज आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं.' बता दें, सूरज और दिवगंत एक्ट्रेस जिया रिलेशनशिप में थे. साल 2013 में एक्ट्रेस अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सूरज पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया था लेकिन दस साल चली इंसाफ की लड़ाई में साल 2023 में सूरज को इस मामले से बरी कर दिया गया.
ये भी देखें : Uorfi Javed: पिंक ड्रेस में उर्फी ने जीता फैंस का दिल, देखिए उनके नए अंदाज