सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) का नया गाना 'सुन ज़रा' को 2 दिसंबर को टी-सीरीज़ ने रिलीज़ किया, जिसके बाद से ही ये गाना विवादों में आ गया. दरअसल, पाकिस्तानी सिंगर ओमर नदीम (Omer Nadeem) ने दावा किया कि यह गाना उनका गाना 'ऐ खुदा' का कॉपी है, जो कि 2009 में रिलीज़ हुआ था. साथ ही उन्होंने इसका क्रेडिट तक नहीं देने के लिए मेकर्स को इंस्टाग्राम पर फटकार भी लगाई. सोनू ने जब ओमर के पोस्ट को देखा तो उन्होंने कहा कि उन्हें गाने के सिंगर वर्जन का नहीं पता था. साथ ही उन्होंने इसके लिए पाकिस्तानी सिंगर से माफी भी मांगी.
ओमर ने गाने की नकल किए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'मैं अपने जीवन में एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच गया हूं जहां मुझे इन चीजों की परवाह नहीं है. लेकिन, यदि आप ऐसा करने जा रहे हैं, तो कम से कम ओजी ट्रैक को थोड़ा सा क्रेडिट दें. यदि आप इसे करने वाले हैं, तो कम से कम इसे कुछ चालाकी से तो कर ही सकते थे. मैं सोनू निगम का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन सच मानिए, यह वास्तविक सौदे से काफी दूर है.'
सोनू ने उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए माफी भी मांगी और लिखा- 'आप सभी जानते हैं, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मुझसे कमाल आर खान ने गाना करने का अनुरोध किया था, जो दुबई में मेरे पड़ोसी हैं और फिर मैं उसे मना नहीं कर सका, भले ही मैं हर किसी के लिए नहीं गाता. अगर मैंने ओमर का वर्जन सुना होता, तो मैंने इसे कभी नहीं गाया होता.'
सोनू ने नदीम की रचना और उनकी गायन की भी सराहना की और लिखा, 'आपने इसे मुझसे बेहतर गाया है. सॉरी, मैंने आपका गाना नहीं सुना. मैंने इसे अब सुना. क्या असाधारण गाना है और आपने निश्चित रूप से इसे मुझसे बेहतर गाया है. इसे जारी रखो. आपको और अधिक आशीर्वाद. इंशाअल्लाह, आपको इसकी वजह से और भी सम्मान मिले. ढेर सारा प्यार और प्रार्थनाएं.'
अपने पोस्ट में सोनू को रिप्लाई करते हुए नदीम ने लिखा, 'मैंने अपने बयान में कहीं भी यह जिक्र नहीं किया कि आपने ऐसा किया है. खबर ने हमेशा की तरह एक अलग मोड़ ले लिया. मैं आपके गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और आपसे बहुत कुछ सीखा है. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आपसे प्यार है.'
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan : वैष्णो देवी के बाद अब शाहरुख खान ने लगाई सांई के दरबार में हाजरी, बेटी सुहाना संग आए नजर