जल्द ही मां बनने वाली सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई ड्रेस में मैटरनिटी फोटोशूट कराया, जिसमें वो बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनम की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ऑफ-व्हाइट ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
पोस्ट के साथ कैप्शन में डिजाइनर्स ने होने वाली मां सोनम को बर्थडे की शुभकामनाएं दीं साथ ही उन्होंने कहा कि वे सोनम और 'फैशन के लिए उनके जुनून से प्यार करते हैं.'
सोनम के पति आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम के साथ एक सेल्फी शेयर की. आधी रात से ठीक तीन मिनट पहले पोस्ट की गई इस तस्वीर को कैप्शन दिया गया है: 'हैप्पी बर्थडे!'
पिछले हफ्ते ये कपल बेबीमून के लिए इटली गया था. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यहां से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. सोनम और आनंद जल्द ही अपने पहले बेबी का स्वागत करेंगे.
ये भी देखें : Shilpa Shetty ने खास अंदज में मनाया Birthday, 'निक्कमा' की स्टार कास्ट ने कुछ यूं दिया सरप्राइज