एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) बेस्ट फ्रेड हैं. हाल ही में मसाबा के साथ सोशल मीडिया पर सोनम की मजेदार गपशप ने लोगों का ध्यान खींच लिया है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए सोनम कपूर ने मसाबा गुप्ता से पूछ डाला कि उनके बेबी बंप (Sonam Kapoor Baby Bump) आउटफिट उन्होंने अब तक क्यों नहीं बनाए हैं.
सोनम ने मसाबा की फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘इसने मेरा अब तक बेबी बंप आउटफिट नहीं बनाया है. मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती..मैं उसकी पब्लिसिटी के लिए बेकरार हूं. @masabagupta मेरे कपड़े कहां हैं.’ इसका मसाबा गुप्ता ने जवाब भी दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘जीसस, टेक द व्हील फ्रॉम ऑवर लेडी सोनम.’
ये भी देखें: Dunki Announcement: Shah Rukh ने किया Rajkumar Hirani के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान, रिलीज डेट भी बताई
इससे पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ‘प्रेगनेंसी फ़ेज़ में अपनी बॉडी में कई बदलाव महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर दिन कुछ नया अनुभव होता है. कई बार मैं सो नहीं पाती और बार-बार वॉशरूम भागती हूं तो कई बार में 10-12 घंटे लगातार सोती रह जाती हूं. इस साल मार्च में सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी.