सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद अहुजा (Anand Ahuja) शनिवार को पेरेंट्स बन गए हैं. सोनम ने बेटे को जन्म दिया हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात का जानकारी दी. दोनों को फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब बधाई दे रहे हैं.
सबसे पहले नीतू कपूर ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर अनिल कपूर और सुनीता कपूर को बधाई दी हैं. अनिल कपूर भी नन्हें मेहमान के आने की खुशी में बेहद ही एक्साइटेड हैं.
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने भी सोनम कपूर को मां बनने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी हैं. फराह ने अपनी इंस्टास्टोरी पर आनंद और सोनम कपूर का स्टेटमेंट शेयर कर उन्हें टैग किया है.
करीना कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर सोनम को विश किया हैं. एक्ट्रेस ने लिखा,'बहुत-बहुत बधाई हो लवली पेरेंट्स'.
सोनम की सबसे अच्छी दोस्त, स्वरा भास्कर ने उन्हें बधाई देने के लिए एक्ट्रेस की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि,' यह अब तक की सबसे अच्छी खबर' है'.
भूमि पेडनेकर, अमृता अरोड़ा, मसाबा गुप्ता और मीरा कपूर जैसे कई हस्तियों ने सोनम और आनंद को पेरेंट्स बनने की बधाई दी है.
सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. शादी के लगभग चाल साल बाद एक्ट्रेस ने मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
ये भी देखें: Sonam Kapoor के घर गूंजी किलकारी, दिया बेटे को जन्म