Sonakshi Sinha New House: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने मुंबई में नया घर खरीदा है, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस इस मल्टीफ्लोर सी-फेसिंग फ्लैट को मेनटेंन करती और पोज देती नजर आईं.
इस पोस्ट के कैप्शन ने लिखा, 'पौधों और बर्तनों और रोशनी और गद्दे और प्लेटों और कुशन और कुर्सियों और मेजों, कांटे और चम्मच, सिंक और डिब्बे के साथ मेरा सिर घूम रहा है… घर बनाना आसान नहीं है!'
तस्वीरों में फर्नीचर और दूसरे सामान प्लास्टिक में ढंके हुए दिखाई दे रहे हैं. वह अपने नए अपार्टमेंट में अपने नए फर्नीचर को सेट करते हुई नजर आ रही हैं.
सोनाक्षी ने अपने लिविंग रूम की 3 फोटोज शेयर की, जिसमें वो पोज देती नजर आईं. इससे पहले 2021 में भी सोनाक्षी ने बांद्रा में भी घर लिया था.
ये भी देखें: Sara Ali Khan पहुंची महाकाल के दरबार, भस्म आरती में हुईं शामिल