एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) हाल ही में मुबंई के कलिना एयरपोर्ट पर अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ स्पॉट की गई हैं. पहले तो कार से एक्ट्रेस सोनाक्षी उतरी. रेड कलर की एथनिक ड्रेस पर गोल्डन कलर की ज्वैलरी पहने एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज दिया.
फिर इकबार उसी कार से उतरे, जिसका वीडियो सामने आया है. सोनाक्षी और इकबाल एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और कई बार एक-दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं.
वहीं सोनाक्षी सिन्हा और 'नोटबुक' स्टार जहीर इकबाल के 2020 से डेटिंग की अफवाह उठ रही. उन्होंने फिल्म 'डबल एक्सएल' में साथ में काम भी किया. उन्होंने पिछले साल जोड़ी ब्लॉकबस्टर नामक एक संगीत वीडियो में भी एक साथ अभिनय किया था.
सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ 2010 की फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्होंने सलमान खान के साथ 'दबंग' के बाकी दो भागों में भी अभिनय किया है.
अभिनेत्री ने 'राउडी राठौड़', 'सन ऑफ सरदार', 'दबंग 2', 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी', 'लुटेरा', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा', 'आर… राजकुमार', 'एक्शन जैक्सन', 'कलंक', 'भुज' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है
सोनाक्षी ने हाल ही में 'दहाड़' में अभिनय किया. वह अगली बार फिल्म 'काकुडा' में नजर आएंगी.
ये भी देखें: Happy Birthday Parineeti: शादी के बाद Raghav ने Parineeti पर दिल खोल के लुटाया प्यार, शेयर की तस्वीरें