सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने हाल में ही अपने पापा की फिल्म मच अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) के लिए उन्हें चियर करते नजर आएं. दरअसल, एक्टर ने फिल्म से अपने नए लुक का पोस्टर शोयर किया है. जिसे बेटे आर्यन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'रैडी.' इस तरह आर्यन फैंस फिल्म के लिए रैडी होने को भी कह रहे हैं.
पोस्टर में किंग खान को पहली बार बिना बाल के देखा जा सकता है. पोस्टर में एक्टर एक्शन अंदाज में एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में मशीन गन लिए दिख रहे हैं. किंग खान इस लुक बेहद डेंजेरस लग रहे हैं. हालांकि एक्टर को इस लुक में फिल्म के प्रीव्यू में भी मेट्रो में अनोखा डांस करते देखा गया था. वहीं फैंस किंग खान के इस पोस्टर पर खुब प्यार लुटा रहे हैं.
जवान का डायरेक्शन एटली कुमार ने किया है. फिल्म में किंग खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में है. फिल्म 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी,जो हिंदी के साथ- साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी.
ये भी देखिए; Shah Rukh Khan ने #AskSRK में 'Jawan' के टीजर से वायरल डांस पर की बात, ट्रोलर का भी किया मुंह बंद