'भूल भुलैया 2' ( Bhool Bhulaiyaa 2 ) की जबरदस्त कामयाबी के बाद एक्टर कार्तिक आर्यन Kartik Aayan इन दिनों यूरोप Europe में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. जहां से वो अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर का एक ऐसा मजेदार वीडियो सामने आया जिसमें एक्टर को विदेश में अपना आधार कार्ड दिखाने की नौबत आ गई.
वीडियो में कार्तिक यूरोप में सड़क किनारे बैठकर स्ट्रीट फूड खाते नजर आ रहे हैं. तभी एक फैन उनके पास भागता हुआ आता है और कहता है- क्या मैं आपके साथ एक फोटो ले सकता हूं? मेरी दोस्त को यकीन नहीं हो रहा है कि आप कार्तिक आर्यन हो.
फैन की बात सुन कर कार्तिक कहते हैं लेकिन मैं हूं कार्तिक, मैं आधार कार्ड दूं. एक्टर का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते है. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इससे पहले कार्तिक ने रूम की बालकनी से व्यू एंजॉय करते हुए तस्वीर शेयर की. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-फन फैक्ट- बीटल्स इसी कमरे में रुके थे. उम्मीद करता हूं कोई किसी दिन ये कहते हुए फोटो शेयर करेगा कि कोकी यहां रुका था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्दी ही फिल्म 'शहजादा' और 'फ्रेडी' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor: आलिया और मैं डेट करने के पहले दिन से बच्चे के बार में प्लान कर रहे थे...