नेटफ्लिक्स (Netflix) का पॉपुलर शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives of Bollywood Wives) अपने दूसरे सीज़न के साथ आ चुका है. यह शो बॉलीवुड के स्टार्स वाइफ महीप कपूर, (Maheep Kapoor) सीमा सजदेह, (Seem Sachdev) नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और भावना पांडे (Bhavna Pandey) के शादी शुदा जिंदगी पर आधारित है. वहीं शो में 'इंडिया मैचमेकिंग' (Indian Matchmaking) की सीमा तपारिया (Seema Taparia) ने गेस्ट अपीयरेंस की.
इस दौरान तीनों ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए. सीमा तापरिया ने डिज़ाइनर और एक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा से उनकी शादी से जुड़े सवाल किए. तपरिया ने सीमा से पूछा आखिर उनकी 22 साल कि शादी क्यों टूटी? इसपर सीमा ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मेरे और सोहेल के खयालात नहीं मिलते थे'. सीमा और सोहेल पिछले पांच साल से अलग रहें हैं. तपारिया ने आगे पूछा कि आपको 22 साल बाद समझ आया कि आपके ख्याल नहीं मिलते हैं? जिसपर जवाब में सीमा ने कहा, 'कुछ चीजों में समय लगता है'.
तपारिया ने पूछा, 'आप दोनों ने साथ में 22 साल बिताएं हैं'?. इसके बाद सीमा ने मजाक के अंदाज में कहा, 'शायद मुझे लड़किया पसंद हैं'. हालांकि उनके इस मजाक से सभी हैरान रह गए थे. सीमा ने आगे कहा, 'मैं आपके फॉर्मूले को फॉलो कर रही थी, क्योंकि हम दोनों शादी को बचाने की कोशिश कर रहें थे'. 'मैंने पूरा फॉर्मूला आजमाया यहां तक कि सोहेल ने भी कोशिश की क्योंकि हमारे बच्चें हैं'. तापरिया ने पूछा कि क्या उनके बच्चे तलाक के लिए राजी हो गए हैं, 'तो सीमा ने जवाब दिया, 'मेरा एक बेटा बहुत छोटा है'.
वो दस साल का है लेकिन मेरा बड़ा बेटा तलाक के फैसले को सही मानता है'. वहीं शो में महीप कपूर ने कहा, 'उनके पति संजय कपूर उन्हें चीट कर चुके हैं'. साल 1998 में सीमा और सोहेल ने शादी की थी साल 2000 में सीमा ने अपने पहले बेटे निरवान खान को जन्म दिया इसके बाद 2011 में सरोगेसी की मदद से अपने दूसरे बेटे योहान का वेलकम किया.
ये भी देखें : Shilpa Shetty ने दी बप्पा को विदाई, ढोल-नगाड़ों की धून पर एक्ट्रेस ने किया डांस