शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) चल रहे इंडिया कॉउचर वीक में फैशन डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए शोस्टॉपर बने. ईशान और शोभिता ने शनिवार रात दिल्ली के ताज पैलेस में डिजाइनरों का इक्विनॉक्स कलेक्शन प्रेजेंट किया.
इवेंट से दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए. शो के लिए शोभिता ने शिमरी थाई-हाई स्लिट सिल्वर आउटफिट और हील्स पहनी थीं. ईशान खट्टर चमकदार काले ब्लेज़र, पैंट और जूते में नजर आए.
फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने इंस्टाग्राम पर दोनों के रैंप वॉक करते हुए वीडियो पोस्ट किए. उनके कई फैंस ने दोनों को एक साथ ऑनस्क्रीन देखने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि पैपराजी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि रैंप वॉक के दौरान शोभिता ने ईशान को इग्नोर किया है.
उनके इस तरह से ईशान को नजर अंदाज करने पर फैंस ने रिएक्ट किया है और कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'आखिर शोभिता इतने गुस्से में क्यों हैं क्या वह नाराज हैं?.' बता दें, हाल ही में शोभिता पोनियन सेलवन में नजर आईं थी. अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' सीजन 2 में नजर आएंगी.
ये भी देखें : RARKPK में Shabana Azmi संग लिप-लॉक पर Dharmendra ने सफाई, कहा - हम दोनों को अजीब नहीं महसूस हुआ