Sirf Ek Banda Kafi Hai: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का 8 मई को ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. आसाराम बापू ट्रस्ट ने फिल्म के मेकर्स को नोटिस जारी किया है और आरोप लगाया है कि ये ट्रेलर आसाराम की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहा है.
दरअसल फिल्म में दिखाया गया है कि एक बाबा ने 16 साल की लड़की का रेप किया है. चूंकि डिस्क्लेमर में साफ लिखा है कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर प्रेरित है. फिल्म में दिख रहे बाबा का हुलिया सीधे तौर पर आसाराम से मिलता जुलता है, इसलिए ये अंदाजा लगाया जा सकता है फिल्म आसाराम के विवाद से ही जुड़ी है. ट्रस्ट के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि फिल्म की रिलीज और प्रमोशन को कैसे भी करके रोक दिया जाए. वकील का कहना है कि ये फिल्म उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही है.
इस पूरे मामले में फिल्म के प्रोड्यूसर आसिफ शेख ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, 'हां हमें नोटिस मिला है. अब इस मामले में अगला कदम क्या होगा वो हमारे लॉयर्स तय करेंगे. हमने पीसी सोलंकी पर बायोपिक बनाई है और इसके लिए हमने उनसे राइट्स भी खरीद लिए हैं.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने दिखाई बेटी Malti Marie के साथ 'परफेक्ट मॉर्निंग', देखिए तस्वीरें