Arjun Kapoor wraps up Singham Again shoot: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' में अर्जुन कपूर विलेन का रोल करने जा रहे हैं. इस बीच अर्जुन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.
अर्जुन कपूर ने 'सिंघम अगेन' के शूटिंग सेट से फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह 'सिंघम अगेन' के विलेन के रोल में दिख रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा- 'रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का विलेन, सिंघम अगेन की शूटिंग मैंने खत्म कर ली है, मेरी 20वीं फिल्म, मास सिनेमा के बॉस रोहित शेट्टी के साथ अपने करियर की अबतक की सबसे दमदार फिल्म की है.
उन्होंने आगे लिखा- 'इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर खुश हूं, अब बड़े पर्दे पर अपना हुनर दिखाने का इंतजार नहीं हो रहा है'.
अब एक्टर की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सिंघम अगेन 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
ये भी देखें : 'Panchayat 3' trailer: गांव की नई राजनीति के लिए हो जाइए तैयार, जीतेंद्र और रघुबीर का होगा नया अंदाज