Singham Again Ajay Devgn First Look: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर के बाद अब रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से अजय देवगन का फर्स्टलुक सामने आ गया है. रोहित शेट्टी ने अजय देवगन का लुक शेयर करते हुए लिखा- 'शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही. सबका फेवरेट पुलिसवाला. बाजीराव सिंघम वापस आ गया है. सिंघम अगेन.'
सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. अजय देवगन बाजीराव सिंघम में किरदार में नजर आएंगे. इस तस्वीर को अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमे उनमे शेर की झलक साफ दिख रही है. लाल आंखें, गुस्से से भरा चेहरा...काफी दमदार लुक में अजय को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोटो के साथ अजय ने कैप्शन में लिखा- 'वह पराक्रमी है, वह शक्ति है, वह खतरा है, वह ताकत है, फिर दहाड़ेगा सिंघम'!
'सिंघम अगेन' में अजय फिर से करीना संग दिखेंगे. लेकिन फिल्म में कई और बड़े चेहरों की भी एंट्री हो गई है. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ फिल्म का बड़ा चेहरा हैं जो इस बार स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे.
अजय ने हाल ही में फिल्म से करीना का लुक शेयर किया था. अजय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- भयंकर, मजबूत और सिंघम की ताकत. अवनी सिंघम. फोटो में करीना हाथ में गन ताने नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं. सिंघम अगेन की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Emmy Awards 2023: एमी अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय निर्माता बनीं Ekta Kapoor, सम्मान पाकर हुईं भावुक