Ajay Devgn and Rohit Shetty spend time with SSB Jawans in Jammu and Kashmir : सिंघम अगेन इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है. इन दिनों फिल्म की शूटिंग कश्मीर में चल रही है. जहां से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब हाल ही में अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने शूटिंग शेड्यूल से वक्त निकाल कर श्रीनगर में जवानों से मुलाकात की.
सशस्त्र सीमा बल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक्टर और डायरेक्टर संग मुलाकात की कुछ झलकियां शेयर कीं, जहां वे जवानों से मिलते और उनके साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में अजय को पुलिस की वर्दी पहने देखा जा सकता है, जिससे पता चलता है कि वह 'सिंघम अगेन' के सेट से सीधे SSB जवानों से मिलने आए हैं. दिल को छू लेने वाला यह वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही हैं.
इससे पहले फिल्म के सेट कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इनमे से कुछ तस्वीरों में अजय फिल्म से जुड़े एक एक्शन सीन को फिल्माते दिख रहे हैं. इस दौरान उनके साथ एक्टर जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में अजय पुलिस की वर्दी में काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. वहीं,जैकी एक अपराधी की तरह दिख रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा है. अजय के पीछे बडी संख्या में काले यूनिफॉर्म पहने पुलिस फोर्स नजर आ रही है. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर आदि कलाकार नजर आने वाले हैं.
'सिंघम अगेन' की बात करें तो यह फिल्म इस साल 15 नवंबर को रिलीज होगी. पहले इसे स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन बाद में तारीख को आगे बढ़ा दिया गया.
ये भी देखें : Sarabhai vs Sarabhai: माया-मोनिषा की फेमस जोड़ी Ratna Pathak-Rupali एक बार फिर दिखी साथ, जानिए पूरी खबर