jay Devgn calls Kashmir a ‘beautiful place’: अजय देवगन ने फिल्म 'सिंघम अगेन' का कश्मीर शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है.इस मौके पर एक्टर ने वहां के प्रशासन को धन्यवाद दिया. अजय देवगन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो कश्मीर फिल्म अथॉरिटी का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं. साथ ही एक्टर ने दोबारा यहां आने की उम्मीद भी जताई है. एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में अजय कहते नजर आ रहे हैं कि 'बेहतरी शूटिंग और को-ऑपरेशन के लिए कश्मीर फिल्म अथॉरिटी को बहुत-बहुत धन्यवाद. यह बेहद खूबसूरत जगह है और हमें उम्मीद है कि हम यहां दोबारा आते रहेंगे.'इस वीडियो में एक्टर अजय देवगन को पुलिस यूनिफॉर्म में दमदार अंदाज में देख सकते हैं.
फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद रोहित शेट्टी ने भी 'सिंघम अगेन' के सेट से अजय देवगन की एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर का बाजीराव सिंघम लुक बहुत ही दमदार दिख रहा है. फोटो में अजय अपने कश्मीर शूटिंग शेड्यूल के दौरान राइफल, बैटल टैंक और कमांडो के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सिंघम 3' में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे.ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Parineeti Chopra: पति राघव चड्ढा संग सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं परिणीति चोपड़ा