अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) ने अमेरिका में पीएम मोदी (PM Modi) की आधिकारिक राजकीय यात्रा के समापन कार्यक्रम में भारत और पूरी दूनिया के लिए दो एतीहासिक पल दिए. पहला जब उन्होंने अमेरिकी मंच पर भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाया और दूसरा इस दौरान जब उन्होंने भारत के पीएम और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंन्द्र मोदी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूरा हॉल भारत माता की जय के नारो से गूंज उठा.
मैरी के पीएम मोदी से आशीर्वाद लेने की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है. मैरी ने चौतरफा मिल रही तारीफ पर कहा कि, 'इस रात को वह अपनी यादों में हमेशा संजोकर रखेंगी.' मैरी एक चर्चित अफ्रीकी अमेरिकी हॉलीवुड स्टार और गायिका हैं. मैरी ने कहा कि, 'भारत और अमेरिका दोनों ही देशों के राष्ट्रगान में लोकतंत्र के आदर्शों और स्वतंत्रता के बारे में बताया जाता है और यह भारत-अमेरिका रिश्तों का असली सार है. एक स्वतंत्र देश उसके स्वतंत्र लोगों से बनता है.'
कार्यक्रम से पहले मैरी ने कहा था कि, 'वह पीएम मोदी के लिए भारतीय राष्ट्रगान प्रस्तुत करने के लिए गहरा सम्मान महसूस कर रही हैं.' पीएम मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा संपन्न होने के बाद शनिवार सुबह मिस्र के लिए रवाना हुए. पीएम की यह मिस्र की पहली यात्रा है.
ये भी देखिए: 'Adipurush' Box Office Day 8: फिसड्डी साबित हुई बड़े बजट की ये फिल्म, लागत भी निकालने में हो रही नाकाम