दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की जिन्दगी और मौत की कहानी अब जल्द ही उनके फैंस को बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. जी हां, आपने बिल्कुल सच सुना. सिद्धू मूसेवाला की बायोपिक फिल्म का एलान हो चुका है. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु की जाने की तैयारी चल रही है. इस फिल्म के जरिए उनकी संघर्ष की कहानी दुनिया के सामने आएगी.
दरअसल, क्राइम जर्नलिस्ट जुपिंदरजीत सिंह की शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर लिखी किताब 'हू किल्ड मूसेवाला?' के राइट्स प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स शॉट्स ने खरीद लिए हैं. सिंगर की मई 2022 में पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी, हालांकि मेकर्स ने इसे लेकर अधिक जानकारी शेयर नहीं की है.
जर्नलिस्ट जुपिंदरजीत सिंह ने कहा कि, 'जैसे ही किताब प्रकाशित हुई, विभिन्न प्रोडक्शन हाउसों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई. मैचबॉक्स शॉट्स जिस तरह का काम कर रहा है, उससे मैं वास्तव में प्रभावित हुआ और मैं रोमांचित हूं. उन्होंने पुस्तक को और अधिक विकसित करने के लिए इसके अधिकार ले लिए हैं.'
मैचबॉक्स शॉट्स की सरिता पाटिल ने कहा, 'हमने म्यूजिक इंडस्ट्री और पंजाब में गैंगवॉर के बीच के भयावह रिश्ते को हमेशा बेहद दिलचस्प पाया है. जुपिंदरजीत की किताब 'हू किल्ड मूसेवाला'? के साथ हम जानते हैं कि हमारी कहानी के लिए एक मजबूत रीढ़ है.'
आपको बता दें कि मई 2022 में पंजाब के मनसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कथित तौर पर, छह निशानेबाजों ने उसे तब गोली मार दी जब वह अपने चचेरे भाई और दोस्त के साथ एक जीप में सिंगर के पैतृक गांव मूसा से 10 किमी दूर मनसा के जवाहरके गांव जा रहा था.उनकी मौत के मामले की जांच पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है. टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया सहित 32 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.
ये भी देखिए: कन्नड़ स्टार Darshan Thoogudeepa के खिलाफ की गई FIR दर्ज, एक्टर पर महिला ने लगाए ये गंभीर आरोप