Sidharth- Kiara wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं. दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. दोनों ने आधिकारिक तौर पर कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन उनकी आउटिंग, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर उनके कमेट और उनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को यह यकीन दिलाने के लिए काफी थी कि वे एक-दूसरे के प्यार में हैं. आइये आपको बताते हैं ऐसे मौकों के बारे में जब दोनों ने एक-दूसरे के बारे में प्यार से बात करते नजर आए.
जब कियारा ने सिद्धार्थ संग रिलेशन की अफवाहों पर बात की
पिछले साल ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि कियारा और सिद्धार्थ अलग हो गए हैं. हालांकि, बाद में ब यह खबर आई कि यह जोड़ी फिर से साथ है.
कियारा ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में आधिकारिक तौर पर सिद्धार्थ के साथ अपने संबंधों के बारे में अफवाहों पर बात की थी उन्होंने कहा, 'मैं इससे पूरी तरह से अंजान नहीं हूं, खासकर जब बात आपकी निजी जिंदगी की हो. शुक्र है, प्रोफेशनली मुझे कभी ऐसा अनुभव नहीं हुआ जहां कुछ ऐसा कहा गया हो जिसने मुझे या मेरे परिवार को प्रभावित किया हो, लेकिन पर्सनली जब वे दो और दो जोड़ते हैं, तब मैं ऐसा सोचती हूं, यह कहां से आ रहा है ?'
जब सिद्धार्थ मल्होत्रा को कियारा आडवाणी ने कहा हैंडसम
जून में, कियारा को-एक्टर वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर के साथ फिल्म 'जुग जुग जीयो' के प्रमोशन में बिजी थीं. एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस से अपने पसंदीदा को-एक्टर को चुनने के लिए कहा गया तब किया ने बिना किसी संदेह के सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लिया और यह भी बताया कि 'वह बहुत हैंडसम हैं.'
कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को किया मिस
पिछले साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 'शेरशाह' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था. अवॉर्ड लेने के लिए पूरी कास्ट स्टेज पर गई, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा वहां मौजूद नहीं थे. वोट ऑफ थैंक्स के दौरान प्रोड्यूसर करण जौहर ने कियारा से पूछा कि क्या वह किसी को मिस कर रही हैं. इस पर कियारा ने शरमाते हुए जवाब दिया, 'ठीक है, मुझे लगता है कि हम सब वापस जाने वाले हैं और जश्न मना रहे हैं, यह शेरशाह के लिए एक बड़ी जीत है और यह सारा प्यार, मुझे लगता है कि आज रात हम सब इसमें डूबै हैं. मैं आज रात किसी को याद कर रही हूं, जाहिर है. मेरा मतलब है कि उसे आज रात यहां होना चाहिए था!'
'कॉफी विद करण 7' पर की अपने रिश्ते की पुष्टि?
कियारा शाहिद कपूर के साथ 'कॉफी विद करण 7' में नजर आई थीं. होस्ट करण ने उनसे पूछा कि क्या सिद्धार्थ के साथ उनका रिश्ता उस हिंसक किरदार से अलग है जिसे प्रीति ने फिल्म 'कबीर सिंह' में कबीर के साथ शेयर किया था. कियारा ने ध्यान दिया कि करण ने किस चालाकी से उनसे जवाब पाने की कोशिश की.
जब करण ने कहा कि रिश्तों को नकारते रहने का 'इतना आखिरी सीजन' है, तो कियारा ने जवाब दिया कि वह न तो इनकार कर रही है, न ही स्वीकार कर रही है. तब उन्होंने आखिरकार स्वीकार करते हुए कहा था कि, 'हम करीबी दोस्तों से कहीं ज्यादा हैं.'
कॉफी विद करण में सिद्धार्थ से कियारा के बारे में कई सवाल पूछे गए. हालांकि वो कुछ सवालों का चालाकी से जवाब देते हुए नजर आए. जब करण जौहर ने पूछा, 'अब जब आप कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं, तो क्या भविष्य की कोई योजना है? कुछ भी जिसके बारे में हमें पता होना चाहिए?' उसने जवाब दिया, 'चलो...देखिए, वो (विक्की कौशल) कितने सीक्रेटिव थे और मुझे अपनी योजनाएं बताना शुरू कर देना चाहिए? यह सब मेरे दिमाग में है. मैं आज इसका खुलासा कर रहा हूं.' करण ने उन्हें बीच में टोकते हुए सवाल किया, 'कि तुम कियारा आडवाणी से शादी करोगी?' सिद्धार्थ ने जवाब दिया, 'एक उज्जवल भविष्य होगा' करण जौहर ने फिर पूछा, 'कियारा आडवाणी के साथ?' इस पर सिद्धार्थ ने जवाब दिया, 'अगर वह होंगी, तो यह बहुत अच्छा होगा.'
जब सिद्धार्थ ने कहा कि कियारा उनके स्पीड डायल पर हैं
पिंकविला से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा गया कि क्या कियारा आडवाणी उनकी स्पीड डायल लिस्ट में हैं. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने माना कि कियारा का नंबर उसकी स्पीड डायल लिस्ट में है. इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि 'हां, है. ये आपके को-एक्टर को कॉल करने के काम आता है. बहुत सारे दूसरे लोग भी इसमें हैं.
ये भी देखिए: Sidharth kiara reception: कपल अपने ग्रांड रिसेप्शन में मीडिया को भी गेस्ट के रूप में करेंगे आमंत्रित