Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कथित तौर पर इस हफ्ते के आखिर में जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी 4, 5 और 6 फरवरी को सूर्यगढ़ के होटल में होने की उम्मीद है. जिसमें उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
शादी समारोह
रिपोर्ट के मुताबिक 3 दिनों तक शादी के फंक्शन होंगे इस दौरान उनके मेहमानों को राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि उनकी शादी में कठपुतली और मांगनियार कलाकारों को परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया है. मेन्यू की बात करें तो इसमें कॉन्टिनेंटल और भारतीय खाने के साथ-साथ बाजरे की रोटी, बाजरे का सोया जैसे राजस्थानी व्यंजन शामिल हैं. इसके अलवा मेहमानों को सैम सैंड ड्यून्स में ऊंट की सवारी का आनंद भी मिलेगा.
मेहमानों की लिस्ट
IndiaToday.in की रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा के 'कबीर सिंह' को-एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत राजस्थान में शादी में शामिल होंगे. मेहमानों की लिस्ट में करण जौहर, वरुण धवन, अश्विनी यार्डी के नाम भी शामिल हैं. शादी के बाद दो रिसेप्शन होंगे, एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए.
आउफिट की जानकारी
कहा जा रहा है कि कपल मनीष मल्होत्रा का तैयार किया गया पारंपरिक शादी का जोड़ा पहनेगे. हाल ही में कियारा को मनीष के घर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहा हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक साल से ज्यादा वक्से से डेटिंग कर रहे हैं. उन्होंने युद्ध नाटक 'शेरशाह' में एक साथ अभिनय किया और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
हालांकि दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन वे कई मौकों पर एक-दूसरे के बारे में बात कर चुके हैं.
'कॉफी विद करण' में कियारा ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को 'दोस्तों से भी बढ़कर' बताया था.