Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कथित तौर पर उनके प्री-वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होंगे और उसके बाद 6 फरवरी को शादी होगी. 2019 में आई उनकी फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं थी.
इसी साल सिद्धार्थ और कियारा एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने साउथ अफ्रीका गए.दोनों ने तब न तो एक साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और न ही यह रिवील किया था कि वो साथ थे. पर फैंस ने उनकी वायरल तस्वीरों से पता लगा लिया था कि नए साल पर सिद्धार्थ और कियारा साथ थे.
जल्द ही, इस जोड़ी को अक्सर प्रोग्राम में एक साथ देखा गया. अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों की केमिस्ट्री ने भी सभी को हैरत में डाल दिया था. इस दौरान उन्हें कई मौकों पर घूमने के लिए एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट भी किया गया. हालांकि, दोनों अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे रहे.
पिछले साल दोनों के अलग होने की अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि, 'भूल भुलैया 2' की स्क्रीनिंग में सिद्धार्थ की मौजूदगी ने इस अफवाह को खारिज कर दिया. इस दौरान जब कियारा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव आईं तो सिद्धार्थ उन्हें चीयर करते दिखे.
'कॉफ़ी विद करण 7' शो में कियारा के साथ पहुंचे उनके 'कबीर सिंह' को-एक्टर शाहिद कपूर ने दोनों की शादी के बारे में संकेत दिया था. उन्होंने कहा था कि 'प्लीस साल के अंत में एक बड़े ऐलान का इंतजार करें और यह एक फिल्म नहीं है!', जिस पर करण जौहर ने जवाब में कहा था, 'बच्चे कमाल के होंगे.'
इसी कड़ी में, जब करण जौहर ने कियारा से सिद्धार्थ के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा, तो उन्होंने रिश्ते से इनकार या स्वीकार नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि 'हम करीबी दोस्तों से कहीं ज्यादा हैं.'
कपल ने 2023 में दुबई में एक साथ नए साल का जश्न मनाया और कुछ दिनों बाद कियारा ने दोनों की एक प्यारी तस्वीर के साथ सिद्धार्थ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.
पिछले महीने सिद्धार्थ की फिल्म 'मिशन मजनू' की स्क्रीनिंग पर दोनों मीडिया के सामने नजर आए थे. यहां सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के सवाल पर कोई भी जवाब देने से बचते नजर आए थे.