एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को बॉलीवुड में उनके दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. हाल ही में सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुलासा किया है कि पिछले 10 सालों में उनके अंदर फिल्म डायरेक्शन भी डेवलप हुआ है. इस दौरान एक्टर ने अपने इस सफर के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं.
इंटरव्यू में बातचीत करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, 'मैंने कभी असिस्टेंट डायरेक्टर बनने का नहीं सोचा था, लेकिन मैं बन गया. जिन्दगी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. सिद्धार्थ ने बताया कि, 'पिछले 10 सालों में मेरे अंदर एक एक्टर के साथ फिल्म डायरेक्टर का भी विकास हुआ है, क्योंकि मैं एक असिस्ंटेट डायरेक्टर था. मेरे पास अन्य पहलुओं में रचनात्मक रूप से शामिल होने के लिए कीड़ा है.'
सिद्धार्थ ने कहा कि, 'मैंने महसूस किया कि किसी भी एक्टर के लिए सबसे बड़ी बात तब होता है जब उनके सीन या फिल्मों को एक समय के बाद भी याद किया जाता है. जब लोग मुझसे मिलते हैं और अगर वे मुझे 'हंसी तो फंसी' या 'कपूर एंड संस' के सीन्स बताते हैं, तो यही सच्ची दौलत है. किसी भी एक्टर के लिए असली परीक्षा यह है कि कितने लोग आपके काम को याद रखते हैं.'
Shehzada teaser: रिलीज हुआ फिल्म 'Shehzad' का टीजर, इस फिल्म की बताई कॉपी
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाहरुख खान और काजोल की 2010 की फिल्म 'माई नेम इज खान' में असिस्ंटेट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इसके दो साल बाद 2012 में उन्होंने करण जौहर की निर्देशित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सिद्धार्थ ने पीछे पलटकर नहीं देखा. आज एक्टर के नाम 'हंसी तो फंसी', 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस' और 'शेरशाह' जैसी कई सफल फिल्में हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार फिल्म 'थैंक गॉड' में देखा गया था. वहीं एक्टर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' और 'मिशन मजनू' में दिखाई देने वाले हैं. साथ ही सिद्धार्थ, रोहित शेट्टी की फिल्म 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करने वाले हैं.
ये भी देखें: Neena Gupta ने रिलेशनशिप और शादी पर की बात, कहा- आदमी और औरत के बीच कभी प्यार नहीं होता...