Sidharth Kiara Grand Welcome: शादी के बाद जैसलमेर से दिल्ली लौटे न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का दिल्ली के घर में जोरदार स्वागत किया गया. कपल का स्वागत ढोल के साथ किया गया जहां दोनों परिवार के लोगों के साथ ढोलक की थाप पर थिरकते हुए नजर आए. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सिद्धार्थ के डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके घर को कपल के स्वागत के लिए रोशनी से सजाया गया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा शादी के रिसेप्शन के लिए दिल्ली पहुंचते ही देसी लुक में नजर आए दोनों ने रेड में ट्विनिंग की. उन्होंने दिल्ली पहुंच कर पैपराजी को मिठाई बांटी. एक फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स गिफ्ट बॉक्स को खोलते हुए नजर आ रहा है.
सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार के सदस्यों और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे थे. रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा आज दिल्ली में अपनी शादी का पहला रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं और पूरा परिवार इसकी तैयारियों में जुट गया है. कपल दो रिसेप्शन होस्ट करने वाला है जिसमें से एक आज दिल्ली में होगा और एक 12 फरवरी को मुंबई में होगा.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने 'पठान' की सक्सेस के बाद फैंस को कहा शुक्रिया, फोटो शेयर कर लिखा- सूरज को फिर चमकने...