6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सात फेरे लेने वाले हैं. वेडिंग वेन्यू पर मेहमान राजस्थान के जैसलमेर पहुंच रहे हैं. राजस्थानी नृत्य के साथ जैसलमेर में कपल के मेहमानों का स्वागत किया गया.
पैपराजी ने रविवार सुबह मुंबई के एक निजी हवाई अड्डे पर करण जौहर, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को स्पॉट किया. करण ने ऑल-ब्लैक लुक दिया, जबकि शाहिद और मीरा सफेद रंग में नजर आए. कोरियोग्राफर शबीना खान और प्रोड्यूसर आरती शेट्टी को भी एयरपोर्ट पर देखा गया.
हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे प्री-वेडिंग उत्सव आज होंगे. इस कपल ने कथित तौर पर अपनी शादी के लिए लगभग 100 करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया है. होटल के कर्मचारियों के लिए वेडिंग वेन्यू पर एक सख्त नो फोन पॉलिसी भी लागू की गई है और मेहमानों से अनुरोध किया गया है कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर साझा न करें.सिद्धार्थ और कियारा को अपनी फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर प्यार हुआ था.
ये भी देखें: 'Bigg Boss 16' : Sumbul Touqeer Khan शो से हुई बाहर, कहा- बाहर होने पर कोई दुःख नहीं है