Siddhant Kapoor Released on Bail: ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) को जमानत मिल गई है. सिद्धांत कपूर के अलावा चार अन्य लोगों को भी 24 घंटे के अंदर जमानत मिल गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक डीसीपी ईस्ट जोन बेंगलुरु डॉ. भीमाशंकर गुलेड ने कहा, कि सिद्धांत और चार अन्य लोगों को स्टेशन बेल पर रिहा किया गया है, लेकिन जब भी बुलाया जाएगा, उन्हें पुलिस के सामने पेश होना होगा.
इससे पहले सिद्धांत कपूर को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एक्टर को बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित एक होटल में रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स लेने के आरोप में गिरप्तार किया था. सिद्धांत के साथ चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वहां छापा मारा था. मेडिकल जांच में ड्रग लेने की पुष्टि होने के बाद सिद्धांत को मामले में बंगलुरु के उलसुरु थाने में लाया गया था.
ये भी देखें : Siddhant Kapoor Drug Case: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई हिरासत में, ड्रग लेने की हुई पुष्टि