टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) दो साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहीं हैं. हाल ही में बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में श्वेता ने शादी को लेकर अपने विचार शेयर किए. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं शादी में विश्वास नहीं रखती और अपनी बेटी पलक (Palak) को भी ये ही सलाह देती हूं कि शादी मत करना, पर यह उसकी जिंदगी हैं और उसे फैसले करने हैं.
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि वो डूबकी लगाने से पहले अच्छे से सोच ले'. श्वेता ने कहा, 'अगर कोई किसी रिश्ते में हैं तो जरुरी नहीं हैं कि वो शादी करें. मैं मानती हूं की हर शादी खराब नहीं होती मेरे कई दोस्त हैं जो शादीशुदा हैं और खुश हैं लेकिन वहीं कुछ दोस्त खुश न होकर भी शादी में समझौता कर रहें है. इसलिए मैं अपनी बेटी को कहना चाहती हूं कि वो वही करें जिससे उसे ख़ुशी मिलती हो और किसी सामाजिक दवाब में न रहें'.
सभी जानते हैं की श्वेता एक सिंगल मदर हैं. आत्मविश्वास से भरी श्वेता को अक्सर उनकी दो टूटी हुई शादियों के लिए ट्रोल किया जाता हैं जिसपर एक्ट्रेस का कहना हैं कि इंडस्ट्री में ऐसी कई हस्तियां है जिनके 3-4 तलाक हुए हैं लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं कहता हैं क्योंकि वे सुर्खियों में नहीं हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्वेता ज़ी टीवी के अपकमिंग शो 'अपराजिता' (Aparajita) में नजर आएंगी. शो की कहानी उनकी असल जिंदगी से काफी मिलती जुलती है. श्वेता ने साल 2021 में स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी की' से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस आखिरी बार सोनी टीवी के शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आई थी.
ये भी देखें: Bigg Boss 16 Promo: इस बार खुद भी गेम खेलेंगे बिग बॉस, देखिए शो का नया प्रोमो