Singer Shubh's Tour Cancelled: कनाडा स्थित पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. अब उनका भारत दौरा रद्द हो गया है. शुभ पर खालितानियों का समर्थन करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनका मुंबई में होने वाला एक बड़ा कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी सिंगर की जमकर आलोचना हो रही है.
बुक माय शो ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने शो के टिकट लिए थे उन्हें टिकट के पूरे पैसे वापस लौटाए जाएंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कई सदस्यों का कहना है कि शुभनीत अलगाववादी खालिस्तानियों का समर्थन करते हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने भारत का विवादित नक्शा सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद से ही वो विवादों में घिर गए हैं.
'Cheaques' और 'Elevated' जैसे गानों से नाम कमाने वाले सिंगर शुभ का जन्म 1997 को पंजाब में हुआ था लेकिन अब वो कनाडा में रहते हैं.
इंडिया में कॉन्सर्ट को स्पॉन्सर करने वाली कंपनी बोट ने इस इवेंट से अपने हाथ खींच लिए है. जानकारी के लिए बता दें की शुभ 23 से 25 के बीच मुंबई में शो करने वाले थे. इस विवाद के बाद सिंगर को विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने 'Emergency' का इस राजनीतिक पार्टी से संबंध की खबर को किया खारिज, कह दी ये बड़ी बात