सिंगर श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान की आवाज का जादू देश ही विदेश में भी छाया हुआ है. दोनों ही बॉलीवुड की बेस्ट सिंगर्स में से एक है. दोनों की ही अच्छी खासी फैन फोलोविंग है.
अब हाल ही में फ्लाइट से सुनिधि ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है. फोटो में दोनों की बॉन्डिंग देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कई फैंस इस जोड़ी को लता मंगेशकर और आशा भोसले की जोड़ी से तुलना कर रहे हैं.
सुनिधि ने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की है, जिसमें एक में दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दी. वहीं दूसरी में पाउट पोज देती नजर आई हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए दोनों ने लिखा, SC(सुनिधि चौहान) और SG (श्रेया घोषाल) ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. श्रेया ने पोस्ट शेयर करते हुए सुनिधी को टैग किया. इस पोस्ट में सुनिधि ने लिखा, यह सफर बहुत मजेदार रहा. वहीं विशाल ददलानी ने लिखा, 'मैं भी इस उड़ान में शामिल होना चाहता हूं! सिर्फ दोनों की बातचीत सुनने के लिए!' इनके अलावा दीया मिर्जा सलीम मर्चेंट और बादशाह ने भी कमेंट किया.
बता दें कि इन दिनों श्रेया यिम्मी यिम्मी गाने से धूम मचा रही हैं, वहीं सुनिधि लाइव कॉन्सर्ट से लोगों को दिल जीत रही हैं.
ये भी देखें: AI Disaster: Katrina Kaif के डीपफेक वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फ्लूएंट फ्रेंच बोलती आई नजर