Shrenu Parikh-Akshay Mhatre Wedding: टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारेख और अक्षय म्हात्रे शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारेख ने अपने मंगेतर अक्षय म्हात्रे के साथ धूमधाम से शादी रचाई है. कपल ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जो आते ही इंटरनेट पर छा गईं हैं. कपल ने गुजरात के वडोदरा में ग्रैंड इंडियन वेडिंग रचाई है. दोनों की शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए.
तस्वीरों में श्रेनु ऑरेंज और रेड कलर के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहने जबकि अक्षय रेड कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी में ग्रीन कलर की साड़ी कैरी की. इसकी साथ उन्होंने ट्रेडिशनल जूलरी पहनी थी. उनकी मेहंदी लुक भी बेहद यूनिक था.
34 साल की श्रेनु पारिख ने इंस्टाग्राम पर अपने संगीत सेरेमनी की फोटोज भी शेयर कीं थी. इसमें वह अक्षय म्हात्रे के साथ दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी संगीत की शाम को और खास बनाने के लिए एक गाना भी गाया, जिसका भी वीडियो उन्होंने स्टोरी में अपलोड किया था.
ये भी देखें : Bipasha Basu ने शादी के 7 सालों बाद किया खुलासा, बताया क्यों की एक-दूसरे से शादी