एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के पाइपलाइन में कई और फिल्में भी हैं, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने हाल में ही फैंस से बात करने के दौरान किया है.
श्रद्धा पिछले एक दशक से अधिक के अपने करियर में कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं. उनकी एक्टिंग को लोगों का भरपूर प्यार भी मिलता है. एक्ट्रेस फिलहाल कॉमेडी हॉरर फिल्म 'स्त्री' की सिक्वल 'स्त्री 2' पर काम कर रही है.
फैंस के सवालों का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'अभी 'स्त्री 2' पर काम कर रही हूं. इसके साथ ही दो फिल्में और भी डेवलप हो रही है. दोनों दिलचस्प जोन में हैं. मैं चाहती हूं कि जो भी काम करूं वो मेरा सबसे अच्छा करूं. फिल्म डेवलप भी हो रही है, उनमें से एक पौराणिक जोन से है और एक टाइम ट्रैवल के जोन में है. उम्मीद है कि फिल्म आप सभी का भरपूर मनोरंजन करेगी.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो श्रद्धा कपूर को आखिरी बार तू झूठी मैं मक्कार में देखा गया था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही 'स्त्री 2' में नजर आने वाली हैं, जो 2018 में आई उनकी फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है.
'स्त्री 2' को अमर कौशिक निर्देशित कर रहे हैं, जिसमें श्रद्धा के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, विजय राज और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं. फिल्म में तमन्ना भाटिया भी एक कैमियो भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो 30 अगस्त 2024 को थिएटर में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Lal Salaam Trailer: सांप्रदायिक तनाव को सद्भाव में बदलते दिखे Rajinikanth, क्रिकेट से कैसे सुलगी आग?