Shraddha Kapoor almost confirms relationship with Rahul Mody: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी लवलाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई. हाल ही में श्रद्धा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो 'R' नाम वाला पेंडेंट पहने नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स श्रद्धा और राहुल मोदी के रिलेशनशिप पर कयास लगा रहे हैं.
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उन्होंने पर्पल रंग का नाइट सूट पहना हुआ है. वो गले में पहने हुए 'R' वाले पेंडेंट को फ्लॉन्ट कर रही हैं. श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा-‘कुछ नहीं व्रो श्रंडे है तो कुछ नहीं कर रहे.’
श्रद्धा की इस पोस्ट के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने आर नाम वाला ये पेंडेंट राहुल के नाम का पहना हुआ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर राहुल मोदी को काफी वक्त से डेट कर रही हैं.
श्रद्धा कपूर और राहलु के रिश्ते के चर्चे उस वक्त तेज हुए जब दोनों अनंत अंबानी के प्रीवेडिंग फंक्शन में साथ पहुंचे थे. तब कहा जा रहा था कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा करेंगे.हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है.
ये भी देखें : Abhishek Bachchan और Navya Naveli Nanda ने शेयर की होलिका दहन की खास तस्वीरें, बहु ऐश्वर्या भी आईं नजर