Former TMKOC director Malav Rajda supports Jennifer Bansiwal: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो इन दिनों विवादों में है. इस बीच शो के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा ने भी इस पर रिएक्ट किया है. मालव राजदा ने हाल ही में इस पूरे मामले को लेकर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल का सपोर्ट किया है.
शो को लगभग 14 साल तक डायरेक्ट करने वाले मालव राजदा ने एक्ट्रेस पर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है. ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने जेनिफर को खुशमिजाज शख्स कहा और ये भी बताया कि वो सेट पर सबसे मिल-जुलकर रहती थीं. राजद ने बताया कि14 सालों में जेनिफर की वजह से मेरी शूटिंग पर कभी नुकसान नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि 'जेनिफर सेट पर सबसे खुशमिजाज लोगों में से एक हैं. डायरेक्शन टीम हो, डीओपी हो, हेयर-मेकअप हो या फिर को-स्टार्स, सेट पर सबके साथ उनके अच्छे रिलेशन थे. मैं 14 साल सेट पर रहा हूं और जेनिफर ने मेरे सामने कभी किसी के साथ बदसलूकी नहीं की.वह सेट पर कभी भी गाली-गलौज नहीं करती हैं.'
जेनिफर में अनुशासन की कमी और सेट पर देर से पहुंचने के दावों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, 'जहां तक ये दावे किए जा रहे हैं कि वह सेट पर देर से आती थीं, मैं कहूंगा कि 14 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि उनकी वजह से मेरे शूट को नुकसान उठाना पड़ा. बहुत सारे एक्टर्स सेट पर देरी से पहुंचते हैं और हम मुंबई के ट्रैफिक को जानते हैं. इसलिए, आधा घंटा लेट ठीक है. कई बार ऐसा हुआ है जब हमने एक्टर्स की शूटिंग का समय 12 घंटे से आगे बढ़ा दिया है. पिछले 14 सालों में जेनिफर की वजह से मेरी शूटिंग पर कभी नुकसान नहीं हुआ.'
शो में 'रोशनी सोढ़ी' का किरदार निभा चुकी जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद असित ने एक्ट्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए उन पर लीगल एक्शन लेने और अनप्रोफेशनल, अनुशासनहीन और बुरा व्यवहार करने वाली बताया था.
ये भी देखें : Parineeti Chopra ने Raghav के साथ गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेते हुए फोटोज की शेयर, देखें ये तस्वीरें